दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव Dahi wali mangamma objective question

दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव | Dahi wali mangamma objective question

Dahi wali mangamma
दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन | Dahi wali mangamma objective question 


इस लेख में दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव | Dahi wali mangamma objective question दिया गया है। 

अगर आप कक्षा - 10 ( Class 10th ) में है और बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। 

क्योंकि इस लेख में कक्षा दसवीं के हिंदी वर्णिका भाग -2 पाठ - 1 दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव | Dahi wali mangamma objective question दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते है तो अपने तैयारी को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।


1. 'दही वाली मंगम्मा ' पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) सहकोड़ी होता
(B) सुजाता
(C) श्रीनिवास
(D) सवार दईया


उत्तर:👉 (C) श्रीनिवास

2. 'श्रीनिवास' का जन्म कर्नाटक में कब हुआ?
(A) 6 जून 1891 ई०
(B) 6 जून 1892 ई०
(C) 6 जून 1893 ई०
(D) 6 जून 1894 ई०


उत्तर:👉 (A) 6 जून 1891 ई०

3. श्रीनिवास....... साहित्य के सर्वाधिक प्रतिष्ठित रचनाकार है-
(A) तेलगु
(B) यूड़िसा
(C) हिन्दी
(D) कन्नड़


उत्तर:👉 (D) कन्नड़

4. कहानी संकलन ' कथेगुलू पर.....को सन् 1968 में पुरस्कृत किया गया-
(A) सातकोड़ी होता
(B) श्रीनिवास
(C) साबर दईया
(D) सुजाता


उत्तर:👉 (B) श्रीनिवास

5. 'मस्ती वेंकटेस अभ्यंगार' किस लेखक का नाम है?
(A) सुजाता
(B) साबर दईया
(C) श्रीनिवास
(D) सतकोड़ी होता


उत्तर:👉 (C) श्रीनिवास

6. 'दही वाली मंगम्मा ' कहा से साभार ली गई है?
(A) उड़िया कहानियां
(B) गुजराती कहानियां
(C) तेलगु कहानियां
(D) कन्नड़ कहानियां


उत्तर:👉 (D) कन्नड़ कहानियां

7. 'दही वाली मंगम्मा' का अनुवाद किसने किया?
(A) बी० आर० नारायण
B) सी० आर० नारायण
(C) डी० आर० नारायण
(D) पी० आर० नारायण


उत्तर:👉 (A) बी० आर० नारायण

8. दही कौन बेचती थी?
(A) रंगप्पा
(B) कटप्पा
(C) मंगम्मा
(D) लेखक की मां


उत्तर:👉 (C) मंगम्मा

9. रंगप्पा.... खेलता था -
(A) कंचा
(B) कुश्ती
(C) क्रिकेट
(D) जुआ


उत्तर:👉 (D) जुआ

10. मंगम्मा अपना पैसा सुरक्षित कहा रखना चाहती थी?
(A) रंगप्पा के पास
(B) बेटे के पास
(C) लेखक के मां के पास
(D) अपने पास


उत्तर:👉 (C) लेखक के मां के पास

11. मंगम्मा किस कपड़े की ब्लाउज पहनना चाहती थी?
(A) पलिस्टर
(B) मखमल
(C) सूती कपड़े
(D) जींस


उत्तर:👉 (B) मखमल 

12. रंगप्पा का घर कहा था?
(A) मुजफ्फरपुर
(B) सहानपुर
(C) वेंकटपुर
(D) गोपालपुर


उत्तर:👉 (C) वेंकटपुर

13. मंगम्मा से पैसे कौन मांग रहा था?
(A) रंगप्पा
(B) बेटा
(C) बहु
(D) मां जी


उत्तर:👉 (A) रंगप्पा

14. मंगम्मा की बहु.....थी?
(A) अजम्मा
(B) नंजम्मा
(C) पजम्मा
(D) तजम्मा


उत्तर:👉 (B) नंजम्मा

15. मंगम्मा का झगड़ा किससे हुआ?
(A) नंजम्मा से
(B) रंगप्पा से
(C) मां जी से
(D) बेटे से


उत्तर:👉 (A) नंजम्मा से

16. "जब कोई एक दुसरे को पसंद नही करता है तब छोटी बातें भी बड़ी हो जाती है।" यह वाक्य किस कहानी से उद्धरित है?
(A) मां
(B) नगर
(C) दही वाली मंगम्मा
(D) ढहते विश्वास


उत्तर:👉 (C) दही वाली मंगम्मा

दही वाली मंगम्मा का  ऑब्जेक्टिव  क्वेश्चन Dahi wali mangamma ka objective question

Read more 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने