विष के दांत सब्जेक्टिव - Vish ke dant subjective question
इस लेख में Vish ke dant subjective question - विष के दांत सब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है।
अगर आप कक्षा - 10 ( Class 10th ) में है और बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
क्योंकि इस लेख में कक्षा दसवीं के हिंदी के गघखण्ड पाठ - 2 Vish ke dant ka subjective question answer - विष के दांत का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते है तो अपने तैयारी को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।
![]() |
Vish ke dant subjective question answer 2023 |
Bihar Board class 10th hindi subjective question 2023
1. सेन साहब के परिवार मे बच्चो के पालन-पोषण मे किए जा रहे लिंग आधारित भेद-भाव का अपने शब्दो मे वर्णन कीजिए।
उत्तर: सेन साहव की पांच बेटियाँ और एक बेटा है। वह बेटा से बहुत प्यार करते है। उसे तरह-तरह की शरारत की छुट रहती है, वही बेटियों पर तरह - तरह की पाबंदियां लगाई जाती है। इससे पता चलता है कि सेन साहब लिंग भेद के शिकार है। वह बेटियों को मात्र कठपुतली समझते हैं।
2. खोखा किन मामलों मे अपवाद था ?
उत्तर: खोला सेन साहब का इकलौता बेटा था। उसे बेटियों के विपरीत सेन बाहब ने अत्यधिक छूट दे रखी थी। वह जीवन के नियम और घर के नियमों के मामले मे अपवाद था।
3. सेन दंपती खोखा मे कैसी संभावनाएँ देखते थे और उन संभावनाओं के लिए उन्होंने उसकी कैसी तैयारियां की थी?
उत्तर: सेन दंपती खोखा के द्वारा तोड़-फोड़ किये जानें मे इंजीनियर बनने की संभावनाएँ देखती थे। उन्होने उन संभावनाओ को साकार बनाने के लिए उसकी शिक्षा की विशेष इंतजाम किए है। उसके लिए बढ़ई मिस्त्री को बुलाकर ठोक - ठाक सिखाने के लिए कह रखा था।
4. सेन साहब और उनके मित्रों के बीच क्या बात-चीत हुई और पत्रकार मित्र ने उन्हें किस तरह उत्तर दिया?
उत्तर: सेन साहब के ड्राइंग रूम मे उनके मित्रो के साथ एक पत्रकार भी मौजूद था। सभी आपस मे बातचीत कर रहे थे कि :- किसका बेटा क्या कर रहा है और आगे क्या करेगा। इसके पहले कि पत्रकार महोदय कुछ जबाब देते। इसी क्रम मे सेम साहब ने बात का रुख अपने बेटे की तरफ मोड़ते हुए कहा की मेरा बेटा इंजिनियर बनेगा। मैं चाहता हूँ मेरा बेटा जेंटिलमैन जरूर बने और जो कुछ बने, उसका काम है। इसे पूरी आजादी रहेगी।
5. मदन और ड्राइवर है बीच के विवाद के द्वारा कहानीकार क्या बताना चाहता है?
उत्तर: मदन और ड्राइवर के बीच के विवाद द्वारा नचिन विलोचन शर्मा बताना चाहते है कि - जनसाधारण भी वैसा ही बन जाता है, जैसी उसकी संगति होती है। ड्राइवर सेन साहब का नमक खाता है इलिए उनके बेटे की बदमाशी को और नजरअंदाज कर देता है 'यही कोई दूसरा बच्चा यदि गाड़ी छूना श्री चाहता है तो घकेल देता है, मारता है और उल्टे उस पर गलत आरोप भी लगा दिये जाते है।
6. काशु और मदन के बीच झगड़े का कारण क्या था ? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहता है?
उत्तर: कहानी मे कहे गये बातों के आधार पर काशु और मदन के बीच झगड़े का कारण लट्टू था। लेकिन लेखा की दृष्टि से काशु और मदम के बीच झगड़े का कारण मात्र बाल सुलभ हठ था। यदि मदन अन्य की गाडी छू नहीं सकता तो काशू मदन की लट्टू क्यों नचाए? लेकिन कासु रौव दिखाकर लट्टू नचाना चाहता है जो मदन के विचार से उचित नही था। यहाँ लेखक कहना चाहते है कि - " बच्चों में भी प्रतिशोध की भावना जगती है। बच्चों में यह ज्ञान नहीं होता कि कोई बच्चा बड़े बाप का बेटा है और मैं गरीब बाप का बेटा है।
Class 10th ka hindi ka question answer 2023 bihar board
Vish ke dant ka objective question