ढहते विश्वास ऑब्जेक्टिव | Dhahte vishwas objective question
![]() |
ढहते विश्वास ऑब्जेक्टिव | Dhahte vishwas objective question |
1. 'ढहते विश्वास' कहानी के लेखक कौन है?
(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) श्रीनिवास
उत्तर:👉(B) सातकोड़ी होता
2. सातहोड़ी होता......के एक प्रमुख कथाकार है?
(A) उड़िया
(B) तेलगु
(C) गुजराती
(D) हिन्दी
उत्तर:👉 (A) उड़िया
3. सातकोड़ी होता का जन्म ..... ई० मे हुआ-
(A) 29 अक्टूबर 1928
(B) 28 अक्टूबर 1929
(C) 29 अक्टूबर 1929
(D) 29 अटूबर 1931
उत्तर:👉 (C) 29 अक्टूबर 1929
4. ढहते विश्वास' कहाँ से उद्धृत है?
(A) उड़िया की चर्चित कहानियाँ
(B) तेलगु कहानियाँ
(C) गुजराती कहानियाँ
(D) कन्नड़ कहानियाँ
उत्तर:👉 (A) उड़िया की चर्चित कहानियाँ
5. ढहते विश्वास कहानी का अनुवाद किसने किया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) राजेन्द्र प्रसाद सिंह
(C) राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर
(D) राजेन्द्र यादव
उत्तर:👉 (A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
6. लक्ष्मण कहा नौकरी करता था ?
(A) मुजफफरपुर
(B) बंबई
(C) कोलकता
(D) दिल्ली
उत्तर:👉 (C) कोलकता
7. हल किराये पर लेकर उस ....... भर खेती में खेती करवायी थी लक्ष्मी ने।
(A) कट्ठा
(B) बीधे
(C) एकड़
(D) एक डिसमिल
उत्तर:👉 (B) बीधे
8. लक्ष्मी का घर किस नदि के किनारे था?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) देवी
(D) कोसी
उत्तर:👉 (C) देवी
9. पड़ोस का पढ़ाकु लड़का ...... अभी - अभी कटक से लौटा है।
(A) सतीश
(B) गुणनिधि
(C) अरमान
(D) कृष्ण कुमार
उत्तर:👉 (B) गुणनिधि
10. महानदी के ऊपरी छोर में कौन - सा बाँध है?
(A) हीरा हुँद बाँध
(B) खाभाखड़ा नंगल बाँध
(C) सरदार पटेल बाँध
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर:👉 (A) हीरा हुँद बाँध
11. जेब्रा आनिकट में किस नदी का पानी ठहर जाता है?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) महानदी
उत्तर:👉 (D) महानदी
12. गाँव के लड़को को इकट्ठा करके गुणनिधि ने किस दल का गठन किया?
(A) आजाद दल का
(B) स्वेच्छा सेवा दल का
(C) दहेज मुक्त दल का
(D) क्रांतिकारी दल का
उत्तर:👉 (B) स्वेच्छा सेवा दल का
13. बारी-बारी से ...... के लड़के दलेई बांध की निगरानी कर रहे है।
(A) शहर
(B) गाँव
(C) नगर
(D) सरकार
उत्तर:👉 (B) गाँव
14. लक्ष्मण की पत्नी का नाम क्या था?
(A) सीता
(B) लक्ष्मी
(C) सविता
(D) अमिता
उत्तर:👉 B) लक्ष्मी
15. लक्ष्मी के ससुर कैसे मर गए?
(A) हैजा से
(B) प्लेग से
(C) बुखार से
(D) बांध में काम करते समय
उत्तर:👉 (D) बांध में काम करते समय