तिरिछ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन - Tirichh objective question

तिरिछ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन - Tirichh objective question

दोस्तों इस पोस्ट में तिरिछ ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन - Tirichh objective question दिया गया है। अगर आप कक्षा - 12 ( Class 12th ) में है और बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
क्योंकि इस लेख में कक्षा बारहवीं के गघखंड पाठ - 12 तिरिछ का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते है तो अपने तैयारी को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें। ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो सकें।
(A) जीवन
(B) तिरिछ
(C) रोज
(D) घुसपैठिए
उत्तर: (B) तिरीक्ष
2. उदय प्रकाश ने किस विश्वविद्यालय से एम०ए० किया ?
(A) जोधपुर विश्वविद्यालय, राजस्थान
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश
(C) सागर विश्वविद्यालय, सागर
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
उत्तर: (C) सागर विश्वविद्यालय, सागर
3. उदय प्रकाश ने किस पत्रिका के सम्पादन विभाग में काम किया ?
(A) दिनमान
(B) इंडिया टुडे
(C) प्रदीप
(D) धर्मयुग
उत्तर: (A) दिनमान
4. उदय प्रकाश जी ने किस अंग्रेजी पत्रिकाका सम्पादन किया ?
(A) इंडिया टुडे
(B) ब्लिज
(C) एमिनेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) एमिनेंस
5. उदय प्रकाश जी किस पत्रिका के सहायक सम्पादक थे ?
(A) न्यूज स्टार
(B) संडेमेल (नई दिल्ली)
(C) इंडिया टुडे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B) संडेमेल (नई दिल्ली)
6. लेखक को किसने बताया कि तिरिछ में काले नाग से सौ गुना ज्यादा जहर होता है ?
(A) थानू
(B) पंडित राम औतार
(C) नंदलाल
(D) रामकिशोर
उत्तर: (A) थानू
7. उदय प्रकाश के अनुसार, दशहरे के दिन किस चिड़िया को जरूर देखना चाहिए ?
(A) कौआ
(B) तोता
(C) नीलकंठ
(D) कबूतर
उत्तर: (C) नीलकंठ
8. लेखक को किसने तीन-तीन सौ के तीन नोट दिए ?
(A) राम औतार ने
(B) डॉक्टर पंत ने
(C) कैशियर अग्निहोत्री ने
(D) सरदार सतनाम सिंह ने
उत्तर: (B) डॉक्टर पंत ने
class 12th ka Hindi ka Objective Questions 2023
17. कहानीकार तिरिछ की लाश को जलाने जंगल में किसके साथ गया था?
(A) शानू
(B) भानु
(C) थान
(D) कृशानु
उत्तर: (C) थान
18. पंडित राम औतार क्या थे ?
(A) ज्योतिषी
(B) वैद्य
(C) राजनेता
(D) ज्योतिषी और वैद्य
उत्तर: (D) ज्योतिषी और वैद्य
19. ‘तिरिछ’ कहानी के कहानीकार है ।
(A) उदय प्रकाश
(B) बाल कृष्ण भट्ट
(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
उत्तर: (A) उदय प्रकाश
20. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की नहीं है ?
(A) पीली छत्तरीवाली लड़की
(B) पॉल गोमरा का स्कूटर
(C) टूटा हुआ पुल
(D) और अंत में प्रार्थना
उत्तर: (C) टूटा हुआ पुल
class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions 2023
(A) मिथकीय
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) सांस्कृतिक
(D) प्रतीकात्मक
उत्तर: (D) प्रतीकात्मक
22. ‘पिताजी की मृत्यु कैसे होती है ?
(A) तिरिछ के काटने से
(B) धतूरे के जहर से
(C) दुर्घटना से
(D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से
उत्तर: (D) मानसिक सदमे और अधिक रक्तस्राव से
23. उदय प्रकाश का जन्म हुआ था ।
(A) 1 जनवरी 1952 को
(B) 20 फरवरी 1948 से
(C) 18 जून 1944 को
(D) 12 जुलाई 1944 को
उत्तर: (A) 1 जनवरी 1952 को
24. कौन-सी कृति उदय प्रकाश की है ?
(A) रीछ
(B) दरियाई घोड़ा
(C) लिहाफ
(D) नीली झील
उत्तर: (B) दरियाई घोड़ा
25. तिरिछ’ के लेखक हैं ।
(A) मलयज
(B) मोहन राकेश
(C) उदय प्रकाश
(D) भगत सिंह