धरती कब तक घूमेगी ऑब्जेक्टिव Dharti kab tak ghumegi objective
![]() |
धरती कब तक घूमेगी ऑब्जेक्टिव Dharti kab tak ghumegi objective |
1. साँवर दईया ...... भाषा के एक प्रमुख कहानीकार है-
(A) गुजराती
(B) मराठी
(C) राजस्थानी
(D) कन्नड़
उत्तर:👉 (C) राजस्थानी
2. साँवर दईया की कहानियों में ...... समाज गहरे अर्थबोध के साथ उपस्थित हुआ है-
(A) राजस्थानी
(B) गुजराती
(C) तेलुगु
(D) उड़िया
उत्तर:👉 (A) राजस्थानी
3. 'घरती कब तक घुमेगी' पाठ के लेखक है -
(A) श्रीनिवास
(B) सुजाता
(C) सॉवर दईया
(D) सातकोडी होता
उत्तर:👉 (C) सॉवर दईया
4. 'धरती उब तक घुमेगी' पाठ का अनुवाद किसने किया है-
(A) नीरज ने
(B) सॉवर दईया
(C) ईश्वर पेटलिकर
(D) सुजाता
उत्तर:👉 (B) सॉवर दईया
5 'धरती कब तक घुमेगी' कहानी कहाँ से ली गई है?
(A) समकालीन गुजराती साहित्य
(B) समकालीन मराठी साहित्य
(C) समकालीन भारतीय साहित्य
(D) समकालीन उड़िया साहित्य
उत्तर:👉 (C) समकालीन भारतीय साहित्य
6. बहस में घुमते माँ बेटे और रोटी में सिर्फ रोटी ही महत्वपूर्ण रह गई। माँ और बेटे कही दूर जा पड़े- गोफन मे डालकर फेंके गए पत्थर की मानिंद! यह पंक्ति किस कहानी से उद्धृत की गई है?
(A) माँ
(B) धरती कब तक घुमेगी
(C) नगर
(D) ढहते विश्वास
उत्तर:👉 (B) धरती कब तक घुमेगी
7. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम है?
(A) बिरजू
(B) नारायण
(C) कैलास
(D) शैलेश
उत्तर:👉 (C) कैलास
8. सीता के कितने बेटे थे ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर:👉 (C) तीन
9. कैलास की पत्नी का नाम है?
(A) सीता
(B) मीना
(C) राधा
(D) नीतू
उत्तर:👉 (C) राधा
10. सीता से सबसे छोटे लड़के का नाम ...... है-
(A) कैलाश
(B) नारायण
(C) मनोहर
(D) बिज्जू
उत्तर:👉 (D) बिज्जू
11. सीता को क्या सिकुड़ता सा नजर आ रहा है?
(A) आकाश
(B) घर
(C) गाँव
(D) धरती
उत्तर:👉 (B) घर
12. सीता के बेटे ने कितने रूपये महीना देने का निर्णय लिया?
(A) डेढ़ सौ
(B) तीन सौ
(C) चार सौ
(D) पाँच सौ
उत्तर:👉 (A) डेढ़ सौ
13. कैलास ने अपनी माँ को ..... रूपये प्रतिमाह देने के लिए कहा?
(A) 50
(B) 100
(C) 200
(D) 400
उत्तर:👉 (A) 50
14. सीता खुद हो क्या मानती है ?
(A) रानी
(B) देवी
(C) गिखारिनी
(D) नेत्री
उत्तर:👉 (C) गिखारिनी