नगर कहानी का ऑब्जेक्टिव | Nagar kahani ka objective question
![]() |
नगर कहानी का ऑब्जेक्टिव | Nagar kahani ka objective question |
1. सुजाता का वास्तविक नाम ...... रंगराजन है?
(A) एम
(B) एस
(C) एन
(D) टी
उत्तर:👉 (B) एस
2. सुजाता का जन्म 3 मई ...... ई० मे हुआ-
(A) 1933
(B) 1934
(C) 1935
(D) 1936
उत्तर:👉 (C) 1935
3. 'नगरा कहानी' कहाँ से ली गई है?
(A) आधुनिक कन्नड़ कहानियां
(B) उड़िया कहानियां
(C) आधुनिक तमिल कहानियां
(D) गुजराती कहानियां
उत्तर:👉 (C) आधुनिक तमिल कहानियां
4. नगर कहानी के अनुवादक ...... जमुना हैं।
(A) ए० के०
(B) के० ए०
(C) पी० के०
(D) के० पी०
उत्तर:👉 (B) के० ए०
5. मदुरै पांडिय लोगो के लिए दूसरी राजधानी है।" यह किस व्यरण मे लिखा है?
(A) पाणिनी
(B) गुणाकर मुले
(C) काल्डबेल कुक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:👉 (C) काल्डबेल कुक
6. बल्ली अम्माल की पुत्री का नाम क्या है?
(A) पप्पाती
(B) अप्याति
(C) सुजाता
(D) झप्पाति
उत्तर:👉 (A) पप्पात
7. पहले दिन पप्पाति को था?
(A) सर मे दर्द
(B) पेट मे दर्द
(C) बुखार
(D) पैस मे दर्द
उत्तर:👉 (C) बुखार
8. वल्लि अम्माल को किसकी चिंता सताने लगी?
(A) खुद की
(B) पप्पाति की
(C) घर की
(D) नगर की
उत्तर:👉 (B) पप्पाति की
9. पप्पाति को ....... हो गया था-
(A) कैंसर
(B) मेनिनजाइटिस
(C) हैजा
(D) टायफाइड
उत्तर:👉 (B) मेनिनजाइटिस
10. वल्ली अम्माल पप्पाति को वापस कहाँ ले जाती है?
(A) मुनांडिप्पट्टि
(B) अस्पताल
(C) शहर
(D) राजधानी
उत्तर:👉 (A) मुनांडिप्पट्टि
11. पप्पाती के ठीक होने पर बल्ली अम्माल भगवान को क्या चढ़ाने की मन्नत मानती है?
(A) रेजगरी
(B) लड्डू
(C) बताशा
(D) मिठाई
उत्तर:👉 (A) रेजगरी
12. मिनाक्षी मंदिर है -
(A) बिहार मे
(B) राजस्थान मे
(C) पंजाब मे
(D) तमिलनाडु मे
उत्तर:👉 (D) तमिलनाडु मे
13. बल्ली अम्माल को ..... न० रूम मे रखा जाने वाला था?
(A) 44
(B) 48
(C) 52
(D) 54
उत्तर:👉 (B) 48
14. 'करैयेल्लान शेण्बकम्पु' के लेखक है?
(A) सुजाता
(B) श्रीनिवास
(C) सतकोड़ी होता
(D) सवार दईया
उत्तर:👉 (A) सुजाता
15. 'कनबुत तोलीरशाले' की विधा है?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) निबंध
(D) आलोचना
उत्तर:👉 (B) उपन्यास